
Location: विशुनपुरा
विशुनपुरा (प्रतिनिधि): रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है और लगातार गश्त की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार को एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में बिशुनपुरा थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था, सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च पतिहारी, हुरही, पिपरीकला बाजार, कमता, कोचेया चौक, गांधी चौक, चकचक मोड़ टेंपो स्टैंड, नई बाजार, ग्रामीण बैंक मोड़ और ब्लॉक मोड़ होते हुए थाना परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान सशस्त्र पुलिस जवान कतारबद्ध होकर क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए। आमजन से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है और विभिन्न स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह या उन्माद फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है और गश्त भी तेज कर दी गई है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाएं।
फ्लैग मार्च में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, बंशीधर नगर महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, बंशीधर नगर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल रहे।