गढ़वा: एक वायरल ऑडियो को लेकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल गया है। ऑडियो में कथित रूप से विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा संवेदक संजय चौबे को अपशब्द कहे जाने की बात सामने आई है। इसे लेकर समाज के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आज प्रेसवार्ता में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करना न केवल अशोभनीय है, बल्कि समाज के आदर्शों के खिलाफ है। उन्होंने विधायक से तत्काल माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की।
वायरल ऑडियो में अपशब्दों का आरोप।ब्राह्मण समाज का विधायक पर रोष।
माफी और इस्तीफे की मांग।
समाज ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि अगर विधायक ने माफी नहीं मांगी, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौके पर अजय उपाध्याय नीरज तिवारी नवीन रोशन पाठक राजेश चौबे देवेंद्र तिवारी मुकेश तिवारी अन्य लोग उपस्थित है