Location: Garhwa
मझिआंव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक नगर पंचायत क्षेत्र के गायत्री शक्तिपीठ परिसर में की गई। जिसमें वरिष्ठ नेता अर्जुन दास ने अध्यक्षता की ।
इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के संगठन को मजबूत करने, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मान- सम्मान देने, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 1 लाख से ऊपर मत लाने का अभियान गांव -गांव, घर-घर जाकर कमेटी बनाकर लोगों को उत्प्रेरित करने, तथा पार्टी में वंशवाद को समाप्त करने ,सहित अन्य मूद्दों पर चर्चा की गई ,जिसमें सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्य समिति सदस्य अलख नाथ पांडेय,सीएस दुबे,विभाकर पांडेय, ब्रजेंद्र पाठक, वेद प्रकाश शर्मा, विश्रामपुर प्रखंड के जिपस विजय राम, विनय चंद्रवंशी , पुष्प रंजन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा एवं बिजली-पानी ,किसानों के खेतों की सिंचाई की माकूल ब्यवस्था नहीं होना काफी दुःख की बात है,तथा स्थानीय वर्तमान विधायक के प्रति आक्रोश जताया गया, तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी के आला कमान को अवगत कराते हुए सोच समझकर पार्टी के वर्षों से झंडा ढ़ोने वाले की प्राथमिकता देने,वंशवाद समाप्त करनें सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से बैठक हुई।इस बैठक से स्पष्ट हो गया कि यहां भाजपा में दो फाट हो चुकें हैं।वही विजय राम ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा के सरकारी अस्पतालों की स्थिति काफी दयनिय स्थिति हो चुकी है ,मरीजों को सुविधा के नाम पर ठगा जा रहा है।
इस मौके पर प्रेमानंद त्रिपाठी,राजकुमार चौधरी, विवेक सोनी ,बृजेश ठाकुर ,सच्चिदानंद सिंह, कुंदन विश्वकर्मा ,विनोद चौधरी, सुनेश्वर मेहता ,मनीष गुप्ता,जै ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।