
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर:स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला एवं स्थानीय कमिटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर, सिविल सर्जन अशोक कुमार, सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. मुरली प्रसाद यादव और सचिव डॉ. ज्वाला प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उपायुक्त शेखर जमुआर ने रक्तदान को महाकल्याण बताते हुए कहा कि यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। सिविल सर्जन अशोक कुमार ने जिले में ब्लड बैंक की पारदर्शिता और रक्त उपलब्धता की जानकारी दी। रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए अतिथियों ने इसे समाज सेवा का अनूठा उदाहरण बताया।
शिविर में उपायुक्त समेत 30 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, नप कार्यपालक पदाधिकारी राज कमल, बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास सिंह सहित कई अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।
रक्तदान करने वाले प्रमुख लोग:
शेखर जमुआर, आयन खान, देवदत कुमार, बंटी दहका, मनीष अग्रवाल, रागिनी चौबे, ममता कुमारी, जशोदा देवी, प्रमेय मंडिलवार, आलोक कुमार बढ़िया, शैलेश कुमार ठाकुर, विशाल कुमार, विक्की कुमार सिंह, और अन्य।