
मझिआंव (प्रतिनिधि): रामनवमी पर्व के अवसर पर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर की झांकी के रूप में सजे रथ को गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाला गया। शोभायात्रा का नेतृत्व मंदिर के महंत केशव नारायण दास ने किया। इसमें बकरी बाजार, तीन मुहान चौक, मेन बाजार स्थित श्रीराम-जानकी अखाड़ा के पास पारंपरिक करतब भी दिखाए गए।
बस स्टैंड पर श्रीरामनवमी समिति की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महंत केशव नारायण दास, विधायक नरेश प्रसाद सिंह, सीओ प्रमोद कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार और अन्य को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी ने किया।
मौके पर गद्दा भांजने, तलवारबाजी, लाठी और नारियल फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जुलूस में निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, पुजारी विनय पाठक, नागेंद्र सिंह, लवकुमार पांडेय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष एस. एन. त्रिपाठी, सतेंद्र पांडेय, मनोज पांडेय, भगवान दत्त तिवारी, विवेक सोनी, पप्पू जायसवाल, चंदन कमलापुरी, परीक्षा विश्वकर्मा, छोटू चंद्रवंशी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, वीर वीरेंद्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मझिआंव थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार मुंडा, नसिम अंसारी, चंदन प्रधान, एसआई आलोक कुमार सहित महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
वहीं, दंडाधिकारी के रूप में प्रमोद कुमार, प्रतिनियुक्त एई चिन्मय दुबे, कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार चौधरी, बीपीओ अजीत कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।