श्री बंशीधर नगर (प्रतिनिधि): राजकीय बंशीधर महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। महोत्सव का आयोजन 19 और 20 मार्च को किया जाएगा। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक पांडेय समेत जिले के कई आला अधिकारी श्री बंशीधर नगर पहुंचे।
अधिकारियों ने मुख्य समारोह स्थल गोसाईंबाग मैदान, बंशीधर मंदिर और अनुमंडल मैदान स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कई अहम निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार देंगे प्रस्तुति
डीसी ने बताया कि महोत्सव को भव्य बनाने के लिए हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 मार्च को दोपहर 12 बजे करेंगे। उद्घाटन से पूर्व वे बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
महोत्सव में बॉलीवुड, भोजपुरी और स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। लोगों के बैठने के लिए 10,000 कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है।
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर रहेगा विशेष ध्यान
एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निर्माणाधीन बाईपास रोड से भारी वाहनों का संचालन कराने की योजना है। शहर में कई जगह बैरिकेडिंग की जाएगी और पर्याप्त पार्किंग स्थल