Location: Ramana
रमना। धनबाद रेल मंडल के रमना रेलवे स्टेशन पर टिकट बिक्री से प्राप्त धनराशि के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक फिरोज आलम ने मंगलवार को रमना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
थाना को दिए आवेदन के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023 में टिकट बिक्री से प्राप्त ₹72,190 की राशि का गबन हुआ। यह मामला राइटर सेफगार्ड लिमिटेड के बाइकर एजेंट अजय कुमार गुप्ता और प्रेमचंद कुमार प्रजापति (दोनों भवनाथपुर के कोनमडरा निवासी) के खिलाफ दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राइटर सेफगार्ड लिमिटेड के ये दोनों कर्मी टिकट बिक्री की राशि रेलवे के खाता संख्या 35595570076 में जमा करने के लिए स्टेशन से बैंक ले जाते थे। हालांकि, उन्होंने राशि बैंक में जमा नहीं की और रेलवे को फर्जी रसीद उपलब्ध करा दी।
ऐसे हुआ खुलासा
हाजीपुर के लेखा विभाग द्वारा बरवाडीहा स्टेशन में ₹16,10,409 के वित्तीय गबन का मामला पकड़ने के बाद रेलवे ने सभी मंडल कार्यालयों को जांच का निर्देश दिया। जांच में यह खुलासा हुआ कि रमना स्टेशन से भारतीय स्टेट बैंक के रेलवे खाता में भेजी गई राशि में गबन किया गया था।
टिकट बिक्री की राशि गबन के इस मामले के उजागर होने के बाद रेल प्रशासन सतर्क हो गया है और जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है।