रघुवर दास ने भाजपा में वापसी के साथ ही दिखाए तेवर, जाहिर किया इरादा, दिखा उत्साह, टूटा सन्नाटा

Location: रांची

रांची. ओडिशा के राज्यपाल रहे रघुवर दास ने शुक्रवार को एक बार फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही वह सक्रिय राजनीति में लौट आए. करीब 45 साल बाद उन्होंने दूसरी बार भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. 1980 में पहली बार वह भाजपा के सदस्य बने थे. अक्टूबर 2023 में ओडिशा का राज्यपाल बनाए जाने के बाद उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा प्रदेश कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में रघुवर दास ने आनलाइन सदस्यता ली. समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. भाजपाइयों में उत्साह व जोश दिखा. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से भाजपा कार्यालय में सन्नाटा रहता था. हार के बाद पहली बार आज  भाजपाइयों में उत्साह दिखा. भीड़ जुटी. सन्नाटा टूटा. पूरा परिसर खचाखच भरा हुआ था. धक्का-मुक्की की स्थिति थी. जोश व जुनून दिखा. रघुवर दास का जोरदार स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़े बजे व आतिशबाजी हुई. झारखंडी परंपरा के अनुसार स्वागत हुआ. पहले ही दिन रघुवर दास का जलवा दिखा.
रघुवर दास बाइक पर बैठकर व हाथ में भाजपा का झंडा लिए समर्थकों के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां भी भारी भीड़ थी. पुराने नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए थे. प्रदेश कार्यालय में उत्सव सा माहौल था. रघुवर दास की वापसी से सभी खुश थे. रघुवर दास ने भी अपने पहले भाषण में ही अपना इरादा जाहिर कर दिया. कहा, उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. एक मजदूर को पार्टी ने सबकुछ दिया है. पार्टी में वापस आकर ऐसा लगा रहा है कि मां के आंचल में आ गया हूं. ओडिशा का राज्यपाल बनाए जाने के बाद भारी मन से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देते समय काफी दुख हुआ था. लेकिन आज फिर खुश हूं. मेरे लिए बड़ा दिन है. कायर्कर्ता की भूमिका में अब मैं पार्टी की मजबूती के लिए काम करूंगा. झारखंड की अस्मिता, संस्कृति की रक्षा, धर्मांतरण, घुसपैठ के खिलाफ व विकास के लिए संघर्ष करूंगा. पार्टी को फिट व फाइटर बनाऊंगा. हम फिर लौटेंगे. हार-जीत लगी रहती है. न जीत का घमंड, न हार से हतोत्साहित होते हैं भाजपाई. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार को चुनौती भी दी. कार्यकर्ताओं में जोश भरा और संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. रघुवर दास ने भाजपा में आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए. उनके भाषण से यह साफ हो गया है कि वह झारखंड में ही राजनीति करेंगे. राष्ट्रीय भूमिका में नहीं जाने वाले हैं.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sunil Singh

    Sunil Singh is Reporter at Aapki khabar from Ranchi, Jharkhand.

    News You may have Missed

    भवनाथपुर में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

    भवनाथपुर में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

    पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आगलगी के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा

    पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आगलगी के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा

    कांडी प्रखंड में ओलावृष्टि और आंधी से फसलें बर्बाद, किसानों में मायूसी

    कांडी प्रखंड में ओलावृष्टि और आंधी से फसलें बर्बाद, किसानों में मायूसी

    भवनाथपुर में तीखे मोड़ पर पलटा ऑटो, चालक गंभीर रूप से घायल

    भवनाथपुर में तीखे मोड़ पर पलटा ऑटो, चालक गंभीर रूप से घायल

    गढ़वा में गैस गोदामों का शिफ्टिंग: शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में दो गोदाम स्थानांतरित, तीसरी पर कार्रवाई जारी

    गढ़वा में गैस गोदामों का शिफ्टिंग: शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में दो गोदाम स्थानांतरित, तीसरी पर कार्रवाई जारी

    गढ़वा पुलिस की सफलता: रमकंडा में पांच चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान और देशी कट्टा बरामद

    गढ़वा पुलिस की सफलता: रमकंडा में पांच चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान और देशी कट्टा बरामद
    error: Content is protected !!