
Location: Ranka
रंका (गढ़वा)। गर्मी के शुरुआती दौर में पानी की समस्या बढ़ने लगी है। मानव समाज अभी भूगर्भीय जल स्रोतों के सहारे काम चला रहा है, लेकिन आने वाले समय में पेयजल संकट गहरा सकता है। सतही जल स्रोत सूख चुके हैं, जिससे जंगली जानवरों और पक्षियों के लिए भी समस्या उत्पन्न हो गई है।
ऐसे में अमरेन्द्र कुमार मूक जीवों विशेषकर पक्षियों के लिए जल प्रबंधन कर रहे हैं। उन्होंने पक्षियों के आश्रय स्थलों के पास दो दर्जन से अधिक स्थानों पर मिट्टी के पात्रों में पानी की व्यवस्था की है और आम लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने का संदेश दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों की बालकनी और पेड़-पौधों पर पेयजल पात्र रखें।
अमरेन्द्र कुमार पिछले कई वर्षों से गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराते रहे हैं। उनके आह्वान पर कई युवा भी इस अभियान से जुड़कर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस मुहिम को व्यापक विस्तार की आवश्यकता है, जिसमें युवा वर्ग की भूमिका अहम हो सकती है ताकि प्यासे पक्षियों के जीवन की रक्षा की जा सके और प्रकृति के संतुलन में उनका योगदान बना रहे।