Location: Garhwa
युवा आजसू की एक बैठक जिला सह प्रभारी राजन कुमार रवि की अध्यक्षता आयोजित की गई
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा आजसू के प्रदेश संयोजक सह गढ़वा जिला प्रभारी रविंद्र नाथ ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य डॉ इश्तियाक रजा उपस्थित हुए
बैठक में युवा आजसू चिनिया प्रखंड संयोजक मंडली का गठन किया गया
संयोजक मंडली में पिंटू कुमार गुप्ता, बिंदेश्वर सिंह, फुलटूस गुप्ता, चांदसी गुप्ता, राजेंद्र यादव के नाम शामिल है
लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सह गढ़वा जिला प्रभारी रविंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि बहुत जल्द ही हर प्रखंड में युवा आजसू के कमेटी का गठन कर लिया जाएगा उसके बाद पंचायत से लेकर गांव तक कमेटी को धारदार बनाया जाएगा जिससे झारखंड राज्य में झारखंडियों के साथ हो रहे अन्याय भ्रष्टाचार एवं पलायन के विरुद्ध एक बिगुल फुका जाएगा और झारखंड वासियों को उनका हक दिलाने के लिए युवा आजसू लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का काम करेगा
22 जून को पार्टी स्थापना दिवस पर बलिदान दिवस को युवा आजसू युवा दिवस के रूप में मनाएगा हर विधानसभा में पर्यावरण संरक्षण हेतु 100 वृक्ष लगाए जाएंगे बलिदान दिवस में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी
विशिष्ट तिथि केंद्रीय सदस्य डॉ इश्तियाक रजा ने कहा कि झारखंड निर्माण के लिए युवाओं ने अपनी आहुति दी है अब झारखंड के नवनिर्माण के लिए युवाओं को आगे आना होगा राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा पीढ़ी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी
जिला सह प्रभारी राजन कुमार रवि ने कहा कि युवा आजसू युवाओं के हक एवं अधिकार के लिए गांव से लेकर सड़क तक युवाओं को गोलबंद करने का काम करेगी बैठक में जितेंद्र कुमार पाल, अशरफ हुसैन, रंजीत कमलापुरी, ब्रजेश कुमार पाल, अनिल कुमार कुशवाहा, शशिकांत तिवारी, शिवम कमलापुरी, सुनील कुमार कुशवाहा आदी उपस्थित थे