
Location: Garhwa
गढ़वा :
शांतिकुंज प्रतिनिधियों के साथ गायत्री परिजनों की गोष्ठी
गढ़वा : यह समय विशेष है. इसलिये कि यह युग संधि की बेला है. युग का परिवर्तन सही दिशा में हो, जिससे पूरे विश्व में शांति-सद्भाव व सुख-समृद्धि का वातावरण बने, इसके लिये पूरी दुनिया के लोगों को पुरूषार्थ करना होगा. इस परिस्थिति में लोगों में युग निर्माण का पुरूषार्थ जगाने के लिये अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरी जिम्मेवारी के साथ भूमिका का निर्वहन कर रहा है. यह बात शांतिकुंज हरिद्धार से आये गायत्री परिवार के झारखंड प्रांत सह प्रभारी प्रसेन सिंह ने कही. वे स्थानीय बीएकेडी पब्लिक स्कूल के पुस्तकालय भवन में गायत्री परिवार की एक जिलास्तरीय गोष्ठी में बोल रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि इस भूमिका का निर्वहन करने के लिये गायत्री परिजनों को स्थूल और सूक्ष्म दोनों तरह से प्रयास करने होंगे. अपने गृहस्थ जीवन के दायित्वों से हर हाल में समय निकालना होगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ सभी गायत्री परिजनों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गांव-गांव में जाकर लोगों को देव संस्कृति से जोड़ना होगा, वहीं दूसरी ओर उनका यह प्रयास सफल हो, इसके लिये कठिन साधना भी करनी होगी. शांतिकुंज प्रतिनिधि ने कहा कि पूरी दुनिया में आज के समय में करीब 25 करोड़ लोग गायत्री परिवार से जुड़े हुये हैं. इन सभी की सूची बनाकर शातिकुंज उन्हें इस अभियान से जोड़ने में लगा हुआ है. सभी का पंजीयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कार्य वर्ष 2026 तक पूरा कर लेना है. इसलिये कि वर्ष 2026 में युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जलाई गयी अखंड ज्योति का 100 साल पूरा होने जा रहा है. साथ ही माता भगवती की जन्मशताब्दी भी है. तबतक पूरी दुनिया में लोगों को युग परिवर्तन का वातावरण अनुभव होने लगेगा. गोष्ठी में शांतिकुंज प्रतिनिधि लखनलाल प्रजापति ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये उनके संकल्पों को सभी को याद दिलाया. टोली में आये जय नारायण वर्मा ने भी विषय पर प्रकाश डालते हुये सभी से संकल्प पत्र भरवाया. इसके पूर्व गोष्ठी की शुरूआत अखंड दीप जलाकर, सत्संकल्प का पाठ कर एवं युग गायन से की गयी. गोष्ठी का संचालन जिला समन्वयक विनोद पाठक ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी ने किया. इस अवसर पर अनिरूद्ध प्रसाद सोनी, सहायक प्रबंध ट्रस्टी आलोक रंजन दूबे, संतन मिश्रा, कृष्णा प्रसाद मेहता. अखिलेश कुशवाहा, नागेंद्र सिंह, अच्युतानंद तिवारी, जिला युवा समन्वयक वीरेंद्र सोनी, अजीत चौबे, ललसू राम, डॉ नरेश प्रसाद, विजय सोनी, बजेंद्र चौधरी, उपेंद्र गुप्ता, महेंद्र राम, राम रेखा प्रजापति, बेचन राम, नंदू ठाकुर, श्रीकांत कुशवाहा, शोभा पाठक, अनिता देवी, ममता तिवारी, सुनंदा दूबे, ममता चौबे, कांति दूबे, संगीता देवी, सरिता तिवारी सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे.