
Location: Newdelahi
मझिआंव। प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मोरबे गांव में स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने नारियल फोड़कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह अस्पताल जिला परिषद क्रियान्वित योजना के तहत 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पताल के निर्माण के बाद इसमें समुचित व्यवस्था की जाएगी और चिकित्सकों की नियुक्ति सुनिश्चित कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।
विधायक ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी अधूरे पड़े चेक डैम, पईन, नहर जैसी सिंचाई परियोजनाएं हैं, उन्हें पूरा कर किसानों को खेतों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे लगातार इस विषय को विधानसभा में उठाते आए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।
साथ ही, उन्होंने अंचल और प्रखंड कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को समाप्त करने की बात भी दोहराई।
इस अवसर पर योजना के संवेदक ददन सिंह, शंकर सिंह, गुड्डू पाठक, राजू सिंह, सलीम राय, बृजमोहन प्रसाद, धर्मेंद्र राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।