
Location: पलामू
बिश्रामपुर।थाना क्षेत्र में मोबाइल हैकिंग का मामला इन दिनों गंभीर बना गया है. साइबर अपराधी व्यक्तिगत डेटा चुराकर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं.जिसके कारण उपभोक्ताओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.हाल ही में विश्रामपुर में ही नहीं बल्कि पूरे पलामू जिला में हजारों लोगों का मोबाइल हैक हो चुका है.हैक होने से पहले मोबाइल पर वॉट्सएप मैसेज के माध्यम से अनजान लिंक आ रहा है.जैसे ही उस लिंक को लोग टच कर रहें हैं,वैसे ही मोबाइल हैक हो जा रहा है.इसकी जानकारी देते हुये बिश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने लोगों से अपील किया कि हैकिंग से बचने के लिये मोबाइल में आये किसी भी तरह का कोई भी लिंक ओपेन नहीं करें,अन्यथा साइबर अपराधियों का शिकार बन सकते हैं.जिससे हैकर्स फोन से व्यक्तिगत जानकारी जैसे ईमेल,बैंकिंग,क्रेडेंशियल सहित अन्य संवेदनशील डेटा चुरा सकते है.उन्होंने कहा कि लोगों को साइबर अपराधियों से सावधान रहने को जरूरत है.अगर आपका फोन हैक होता है तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई किया जा सके।