
Location: Meral
मेराल। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में सोमवार को मेराल डंडई रोड स्थित बस स्टैंड परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉ. लालजी मेधंकर, पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव सुनीता देवी तथा एससी-एसटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रघुराई राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि डॉ. लालजी मेधंकर ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मिशन को केवल बसपा प्रमुख बहन कुमारी मायावती ही साकार कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन संविधान की रक्षा के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर सत्ता प्राप्त करना चाहता है, जबकि सबसे अधिक संविधान संशोधन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही हुए हैं।
कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव सुनीता देवी, गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल, प्रदेश सचिव प्रमोद राम, जिला प्रभारी ज्ञानी राम, शनेश्वर राम, जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर मेहता, वीरेंद्र चंद्रवंशी, अधिवक्ता कामता राम, सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल राम, समाजसेवी डॉ. अनिल साह, कोषाध्यक्ष कामता सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
जयंती समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदा पासवान ने की, जबकि संचालन गढ़वा विधानसभा अध्यक्ष मोतीराम ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ. पतंजलि केसरी द्वारा तीन दर्जन से अधिक बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय राम, राजेंद्र राम, बिन्हाई राम, सुनील डेविड, विजय कुमार, संदीप कुमार सुमन, वार्ड सदस्य भोलाराम, सुरेश राम, आर्यन कुमार, शिव राम, हलखोरी राम, राहुल कुमार, रामकुमार राम, मनोज राम, हरी राम, सोमनाथ, बहादुर राम, भिखारी राम, शिव शंकर राम, पिंकू कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।