मेराल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे

Location: Meral


मेराल। भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा प्रखंड परिसर से बस स्टैंड तक निकाली गई, जिसका नेतृत्व दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल और उत्तरी मंडल अध्यक्ष रुपु महतो ने संयुक्त रूप से किया।

तिरंगा यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, ‘वीर शहीद जवान अमर रहें’ जैसे गगनभेदी नारों से मेराल की गलियां गूंज उठीं। देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी विनय चौबे ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का जिस तरह बदला लिया गया, वह पाकिस्तान को लंबे समय तक याद रहेगा।

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा ने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति विश्व में सर्वोच्च है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने इसकी मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन अभी जारी है और इसका परिणाम ऐतिहासिक होगा। हमें भारतीय सेना पर गर्व है।

दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल और उत्तरी मंडल अध्यक्ष रुपु महतो ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान को टुकड़ों में बांट कर छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य और पराक्रम से भारत का मस्तक पूरे विश्व में ऊंचा हुआ है।

इस अवसर पर भाजपा नेता हरेंद्र दुबे, ब्रजेश उपाध्याय, रोहित कुमार, कंचन पांडेय, महेंद्र सिंह, कृष्णा कुशवाहा, इंदेश पांडेय, अमित शाह, अशोक केशरी, राजेश यादव, विकास दुबे, धनंजय शर्मा, सिकंदर पासवान, वीरेंद्र चौधरी, विजय गुप्ता, शिवनारायण चौधरी, भोला पासवान, रविंद्र प्रसाद उपाध्याय, राधेश्याम यादव समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Yaseen Ansari

    Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा, एसडीएम ने साई पैथोलॉजी लैब को किया सील

    फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा, एसडीएम ने साई पैथोलॉजी लैब को किया सील

    हरिहरगंज में फर्जी चिकित्सालय की जांच की गई

    हरिहरगंज में फर्जी चिकित्सालय की जांच की गई

    हुसैनाबाद के अम्ही गांव में युवक की जमकर पिटाई,आरोपियों ने पीट कर युवक को किया पुलिस के हवाले

    हुसैनाबाद के अम्ही गांव में युवक की जमकर पिटाई,आरोपियों ने पीट कर युवक को किया पुलिस के हवाले

    शाहपुर गांव में वज्रपात गिरने से तीन भैंस की मौत,पशुपालक को लाखों का नुकसान

    शाहपुर गांव में वज्रपात गिरने से तीन भैंस की मौत,पशुपालक को लाखों का नुकसान

    एमभीएस चपरवार प्लांट में करंट से युवक की मौत

    एमभीएस चपरवार प्लांट में करंट से युवक की मौत

    रेड डे पर बिजली चेकिंग अभियान में 13 लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज

    error: Content is protected !!