
Location: Meral
मेराल प्रखंड के पूर्वी पंचायत स्थित मुड़ल टोला शिव मंदिर परिसर में 6 मई (मंगलवार) को भव्य चैता दुगोला मुकाबले का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन चैता दुगोला संचालन समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र चौधरी और उपाध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी कर रहे हैं। बैठक के बाद कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की गई।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार के लोकप्रिय लोक गायक विकास तूफानी और लव बिहारी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। दोनों कलाकारों के बीच चैता दुगोला मुकाबला दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी होंगे, जो फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य विनोद चौधरी ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस पारंपरिक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है।
इस मौके पर समिति के सचिव शुकुल चौधरी, संरक्षक रामप्रीत चौधरी, सीताराम चौधरी, बैजनाथ चौधरी, व्यवस्थापक धनंजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, कामेश्वर चौधरी, सुदर्शन चौधरी, रामलाल चौधरी, नागेंद्र चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।