
Location: Meral
मेराल। प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात तीन ट्रैक्टर जब्त किए। अंचल अधिकारी यशवंत नायक और थाना प्रभारी विष्णु कांत के नेतृत्व में हुई छापेमारी में हासनदाग उरिया नदी से अवैध रूप से लोड किए गए ट्रैक्टरों को पकड़ा गया।
ये ट्रैक्टर रेजो गांव के दुनुखाड़ टोला निवासी विनोद चौधरी, रमेश चौधरी और हासनदाग गांव के राजेंद्र चौधरी के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है।
थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रात के समय उरिया नदी से बालू का अवैध उठाव कर बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर सीओ के साथ छापेमारी की गई, जिसमें तीनों ट्रैक्टर पकड़े गए। जब्त ट्रैक्टरों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
**गौरतलब है कि बालू माफिया रात के अंधेरे में उरिया नदी से बालू निकालकर बेचने का अवैध धंधा कर रहे हैं,