
Location: Manjhiaon
मझिआंव प्रतिनिधि:
बरडीहा पंचायत की मुखिया सरोज देवी ने साम्प्रदायिक सौहार्द और मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने क्षेत्र की एक अत्यंत गरीब मुस्लिम लड़की की शादी में ₹5000 की आर्थिक सहायता की है। यह मदद लेभरी गांव निवासी स्वर्गीय वसरुद्दीन अंसारी की पुत्री कैमरून खातून को दी गई, जिनकी शादी 22 मई को मेराल प्रखंड के सिंकनी गांव में होने वाली है।
मुखिया प्रतिनिधि वशिष्ठ पासवान ने बताया कि स्वर्गीय वसरुद्दीन की चार बेटियां हैं, जिनके पिता की मृत्यु काफी पहले हो चुकी थी। तब सभी बेटियां छोटी थीं और मां मरियम बीवी ने मजदूरी कर उन्हें पाला-पोसा। जब मुखिया सरोज देवी को कैमरून की शादी की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने पति वशिष्ठ पासवान के साथ स्वयं लेभरी जाकर मरियम बीवी को ₹5000 की सहायता राशि दी, ताकि शादी में कुछ मदद हो सके।
इस नेक कदम की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। लोगों के बीच चर्चा है कि जाति-पाति और धर्म से ऊपर उठकर इस प्रकार की मदद से ही समाज में भाईचारा बना रह सकता है।
मुखिया सरोज देवी ने कहा कि अत्यंत गरीब बेटियों की सहायता करने से आत्मा को सुकून मिलता है। उन्होंने लोगों से भी जात-पात, धर्म और भेदभाव से ऊपर उठकर एक-दूसरे की मदद करने की अपील की है।