Location: Meral
मेराल। प्रखंड के हासनदाग पंचायत में शनिवार को मुखिया फूलमंती देवी की अध्यक्षता में वीडियो के निर्देशानुसार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल विकास, शिक्षा, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, जलसहिया, जन वितरण प्रणाली, प्रज्ञा केंद्र, किसान मित्र और स्वयंसेवकों सहित विभिन्न विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं और कार्यों की प्रगति पर चर्चा की।
बैठक में जन वितरण प्रणाली में ई-केवाईसी प्रक्रिया और नए लाभुकों के नाम जोड़ने, आंगनबाड़ी केंद्र दुनुखाड़ में शौचालय मरम्मत व रंगाई-पुताई, हासनदाग पश्चिमी आंगनबाड़ी भवन के जीर्णोद्धार, महिला समूह के लिए रेजो गांव में सरकारी भवन की मांग, और स्वयंसेवकों के लंबित मानदेय भुगतान का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, महिला समूहों में नए सदस्यों को जोड़ने पर भी सहमति बनी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, मध्य विद्यालय हासनदाग व रेजो, रेजो व हासनदाग के जन वितरण प्रणाली दुकानों, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया और राजस्व विभाग के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर मुखिया ने नाराजगी व्यक्त की और स्पष्टीकरण मांगा।
इस अवसर पर बीडीसी नंदु चौधरी, रोजगार सेवक रघुवर राम, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, संतोष चौधरी, विवेकानंद चौबे, रामाशंकर चौबे, यासीन अंसारी, उषा कुमारी, अनीता भारती, सोनी देवी, डोली देवी, प्रदीप चौबे, अनामिका देवी, गीता देवी, मानदेव बैठा, रंजीत कुमार चौबे, सूर्य देव चौधरी, संगीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।