Location: Garhwa
गढ़वा: सामाजिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए मित्र मंडली समिति, गढ़वा के सदस्यों ने इस रविवार को भी सदर अस्पताल गढ़वा में सेवा कार्य किया। समिति के सदस्य हर रविवार की तरह इस बार भी मरीजों और नवजात शिशुओं की सेवा में जुटे रहे।
सेवा कार्य के दौरान नवजात शिशुओं को गरम कपड़े, स्वेटर, टोपी और मौजे प्रदान किए गए। साथ ही माताओं एवं अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के बीच चाय और ब्रेड का वितरण किया गया।
समिति के सदस्यों ने यह सुनिश्चित किया कि अस्पताल में भर्ती कोई भी मरीज इस सेवा से वंचित न रहे। इसके लिए वे प्रत्येक वार्ड में जाकर सामग्री का वितरण करते रहे।
इस अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्य सुनील गुप्ता, अजय आनंद, रवि केसरी, संतोष केसरी, प्रभु गुप्ता, दीपक गुप्ता, मोनू केसरी, राजेश गुप्ता एवं आनंद केसरी उपस्थित थे।
मित्र मंडली समिति का यह सतत सेवा कार्य समाज में मानवीयता, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी की प्रेरणा देता है।
![]()












