
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर – बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, सिरियाटोंगर में मातृ दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गौतम बुद्ध और मां सरस्वती की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि और नमन के साथ हुई।
विद्यालय के उप निदेशक युवराज सिंह ने मंच पर अपनी माता जी के चरण धोकर भारतीय संस्कृति की जीवंत मिसाल पेश की। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने भी अपनी माताओं के चरण धोए और उनके मस्तक पर तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दृश्य ने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया और भारतीय संस्कृति की गरिमा को सुंदर रूप में सजीव किया।
कार्यक्रम में माताओं और बच्चों के बीच कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने मनमोहक नृत्य और भावपूर्ण गीतों की प्रस्तुति से माहौल को संगीतमय बना दिया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर आए माता-पिता ने अपनी माताओं के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता के भाव साझा किए, जिससे वातावरण और भी भावुक और गरिमामय हो गया।
कार्यक्रम का संचालन गर्गी जायसवाल ने किया, जबकि अंत में विद्यालय के प्राचार्य रविश प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षकवृंद राजकुमार, भावना ओझा, अनामिका प्रजापति, विद्यालय के काउंसलर पीयूष और ऋचा सहित बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित रहीं।