
Location: पलामू
मेदिनीनगर। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला वार्ड में कुछ दिन पहले स्टाफ द्वारा मरीजों से अवैध रूप से पैसे मांगने की शिकायत सामने आई थी। इसी को लेकर बुधवार को अस्पताल अधीक्षक अजय कुमार और डॉक्टर आरके रंजन ने अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर जानकारी ली और पूछा कि क्या किसी स्टाफ ने उनसे पैसे की मांग की है। हालांकि किसी मरीज ने इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा। सभी ने बताया कि उनसे किसी भी प्रकार का पैसा नहीं मांगा गया है।
मौके पर उपस्थित डॉ. आरके रंजन ने मरीजों को बताया कि यह एक सरकारी अस्पताल है, जहां सभी जांच और इलाज पूरी तरह मुफ्त होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी स्टाफ पैसे की मांग करता है, तो उसकी तुरंत सूचना अस्पताल अधीक्षक या उन्हें स्वयं दें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में कार्यरत सभी बालाजी और अन्य संविदा कर्मचारी अनिवार्य रूप से अपना आईडी कार्ड पहनें। यदि कोई भी कर्मचारी बिना पहचान पत्र के पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सेवा से हटा दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल मैनेजर, अस्पताल पुलिस चौकी के जवान महेंद्र कुमार समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे।