मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास और 15वें वित्त आयोग को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

Location: Garhwa

गढ़वा: उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गढ़वा समाहरणालय के सभागार में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) और 15वें वित्त आयोग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निदेशक (लेखा), डीआरडीबी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी (मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास), जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (पंचायत) सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में प्रमुख रूप से योजनाओं के सुचारू संचालन, लंबित कार्यों की समीक्षा और उपलब्ध राशि के शत-प्रतिशत उपयोग को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के तहत आवंटित धनराशि को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी तरह खर्च किया जाए।

मनरेगा योजना की समीक्षा:

  • योजना पूर्णता की स्थिति, एरिया ऑफिसर, आधार आधारित भुगतान (ABP), 100 मानव दिवस वाले परिवार, पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना और लोकपाल द्वारा उठाए गए मुद्दों की समीक्षा की गई।
  • 77 से 99 दिन कार्य करने वाले जॉब कार्डधारियों को चिन्हित कर 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
  • सामाजिक अंकेक्षण के तहत पंचायत स्तरीय ज्यूरी के निर्णय अनुसार कार्रवाई कर ATR अपलोड करने के निर्देश दिए गए।
  • मनरेगा-सॉफ्ट (MNREGA SOFT) में शत-प्रतिशत MB एंट्री और एरिया ऑफिसर अपलोड करने को कहा गया।
  • सामग्री आधारित पूर्ण योजनाओं की वाउचर एंट्री कर MIS में भुगतान बंद करने के निर्देश दिए गए।

प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की समीक्षा:

  • PMAY (G) 2.0 सर्वे, जन-मन की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृति/प्रथम किस्त और अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गई।
  • पहली किस्त प्राप्त लाभुकों को चिन्हित कर मनरेगा के माध्यम से नियमानुसार मानव दिवस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

15वें वित्त आयोग की समीक्षा:

  • GPDP सर्वे, पंचायत समिति व्यय, ग्राम पंचायत व्यय की समीक्षा कर निर्देश दिया गया कि 50% से कम राशि खर्च करने वाले प्रखंड और ग्राम पंचायतें शीघ्र शत-प्रतिशत राशि व्यय करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2021-22 और उससे पहले की लंबित योजनाओं को बंद करने और सभी योजनाओं की गति तेज करने के निर्देश दिए।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    मासिक लोग अदालत में 50 मामलों किया गया निपटारा

    मझिआंव: शॉर्ट सर्किट से खपरैल मकान जलकर राख, बाइक सहित अन्य सामान नष्ट

    मझिआंव: शॉर्ट सर्किट से खपरैल मकान जलकर राख, बाइक सहित अन्य सामान नष्ट

    खजूरी जलाशय में रोजगार सृजन की संभावनाएं, उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण

    खजूरी जलाशय में रोजगार सृजन की संभावनाएं, उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण

    सगमा में जरेडा की कार्यशाला: बिजली और पानी बचाने के उपायों पर मिली जानकारी

    सगमा में जरेडा की कार्यशाला: बिजली और पानी बचाने के उपायों पर मिली जानकारी

    जनता जनार्दन की जय हो, आसमान से जमीन पर आए माननीय

    जनता जनार्दन की जय हो, आसमान से जमीन पर आए माननीय

    मझिआंव: ब्लॉक रोड पर गड्ढों और गंदे पानी से बढ़ा खतरा, ग्रामीणों में आक्रोश

    मझिआंव: ब्लॉक रोड पर गड्ढों और गंदे पानी से बढ़ा खतरा, ग्रामीणों में आक्रोश
    error: Content is protected !!