
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा): आगामी चुनाव को लेकर मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे आम जनता को जागरूक करें और योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। एसडीओ ने कहा कि राजनीतिक दलों के सदस्य आम लोगों के संपर्क में रहते हैं, इसलिए वे इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा:
- मतदाता बनने के लिए मतदाता हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक प्रपत्र-6 के तहत रंगीन फोटो, आयु एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं।
- प्रवासी भारतीयों के लिए प्रपत्र-6क, मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के लिए प्रपत्र-6ख, नाम विलोपन के लिए प्रपत्र-7, तथा सुधार और स्थानांतरण के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप की विस्तृत जानकारी दी गई और मौके पर ही ऐप डाउनलोड कराया गया। साथ ही, राजनीतिक दलों से इस ऐप के प्रचार-प्रसार की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग:
इस अवसर पर श्री बंशीधर नगर, भवनाथपुर एवं डंडई प्रखंड के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा भाजपा के मुकेश कुमार चौबे, झामुमो के अमरनाथ पांडेय, आम आदमी पार्टी के सत्य प्रकाश पांडेय, बसपा के मनोज कुमार चौबे, सीपीआई (एम) के घनश्याम पाठक और भाकपा माले के रंजन विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।