
Location: Manjhiaon
मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद की नमाज अदा की। रमज़ान के समापन पर लोगों ने देश और समाज की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
रविवार शाम चांद दिखने के बाद मस्जिदों से सोमवार को ईद की नमाज अदा करने का ऐलान किया गया। मझिआंव जामा मस्जिद में सुबह 8:30 बजे मौलाना सिद्दीक रज्जा, भुसुआ मस्जिद में 8:00 बजे हाफिज सफिक, सकरकोनी ईदगाह में 7:30 बजे कारी एजाज, आदर ईदगाह में मौलाना तौहिद रज्जा, असना-जरही ईदगाह में मौलाना आबिद और लेभरी मस्जिद में मौलाना गौंसुल्ला ने नमाज अदा कराई।
सभी नमाज स्थलों पर पुलिस बल तैनात था। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और पारंपरिक सेवइयां बांटकर खुशी मनाई।