Location: Manjhiaon
मझिआंव: मझिआंव व बरडीहा थाना क्षेत्रों में अगलगी की दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर संबंधित थानों में सन्हा दर्ज कराया गया है।
पहली घटना मझिआंव थाना क्षेत्र के रामपुर टोला विडंडा गांव की है, जहां उचित सिंह खरवार के घर में आग लगने से नकद 10 हजार रुपये, 11 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल फोन व अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित अब बेघर हो गया है। उसने मझिआंव थाना में सन्हा दर्ज कराने के साथ अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।
दूसरी घटना बरडीहा थाना क्षेत्र के लावा चंपा गांव की है। वहां कपिल देव रजवार के खपरैल मकान में आग लगने से पूरा घर जलकर नष्ट हो गया। इस अग्निकांड में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना को लेकर बरडीहा थाना में सन्हा दर्ज कराया गया है और पीड़ित ने भी अंचल अधिकारी को आवेदन सौंपा है।
इस संबंध में बरडीहा प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और सरकारी प्रावधानों के अनुसार एक लाख 30 हजार रुपये मुआवजे की अनुशंसा की जा रही है।