
Location: Manjhiaon
मझिआंव: होली के अवसर पर गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा बम-पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। प्रशासन के इस सख्त आदेश से पटाखा व्यवसायी मायूस नजर आए, वहीं ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी करने आए लोग बम-पटाखे नहीं मिलने से निराश होकर लौटते दिखे।
बिना लाइसेंस पटाखा बेचने पर होगी कार्रवाई
अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि बिना लाइसेंस के कोई भी बम-पटाखा नहीं बेचेगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने भी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि प्रशासन के आदेश का पालन करें, अन्यथा कार्रवाई होगी।
गोदरमाना हादसे के बाद प्रशासन सख्त
गौरतलब है कि रंका प्रखंड के गोदरमाना बाजार में हाल ही में पटाखों की दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने पत्र जारी कर बिना लाइसेंस पटाखा बिक्री पर सख्त रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसके तहत प्रखंड, थाना और अंचल प्रशासन को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पहली बार लगा इतना कड़ा प्रतिबंध
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बार ऐसा प्रतिबंध लगाया गया है कि बच्चों के खेलने वाले छोटे पटाखे तक बाजार में नहीं मिल रहे। प्रशासन के इस कदम से बाजार में पहले जैसी चहल-पहल देखने को नहीं मिली।