Location: Manjhiaon
गढ़वा जिला अंतर्गत मझिआंव प्रखंड के हरिहरपुर ओपी थाना क्षेत्र से एक युवक द्वारा कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अनिल सिंह के 28 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश सिंह ने आपसी पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया।
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने युवक को मझिआंव रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. विशाल कुमार मिश्रा ने प्राथमिक उपचार किया। लेकिन स्थिति गंभीर होते देख उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि युवक की हालत अत्यंत नाजुक थी और शरीर ठंडा पड़ने लगा था, जिसके चलते बेहतर इलाज के लिए उसे 108 एंबुलेंस सेवा से गढ़वा भेजा गया।