
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): मझिआंव थाना क्षेत्र में दिवाल पर पानी गिराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काउंटर प्राथमिकी दर्ज करा दी।
जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर चन्दन प्रधान ने बताया कि पुरानी अस्पताल के आगे नव-निर्मित मकानों में रहने वाले दोनों पक्षों में यह विवाद हुआ। पहले पक्ष की ओर से दु:खन साव ने मझिआंव थाना में केस संख्या 71/25 के तहत रमेश गुप्ता व उनके परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से रमेश प्रसाद गुप्ता ने दु:खन साव, प्रदीप कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री के खिलाफ केस संख्या 72/25 दर्ज कराया है।
दोनों पक्षों के अनुसार, दिवाल पर पानी पटाने के दौरान दूसरे पक्ष के घर में रखा सामान भींग गया, जिससे विवाद ने तूल पकड़ लिया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों ओर से थाने में कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया गया।
सब इंस्पेक्टर श्री प्रधान ने बताया कि दोनों केस दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।