मझिआंव में आकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास, डैम पुनर्निर्माण से किसानों को मिलेगा लाभ

Location: Garhwa


गढ़वा जिला के आकांक्षी प्रखंड मझिआंव में बुधवार को केंद्र सरकार की नीति आयोग के तहत स्वीकृत 34 योजनाओं के तहत दो जल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। रामपुर पंचायत के जाहर सराय और रानी ताली गांव में बघौंता डैम एवं एक अन्य डैम के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत विधायक नरेश प्रसाद सिंह और उपायुक्त शेखर जमुआर ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर की।

सबसे पहले आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र जाहर सराय में स्थित बघौंता डैम के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात रानी ताली गांव में दूसरी जल परियोजना का भी विधिवत शिलान्यास हुआ।

कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड के तहत लाई गई इन योजनाओं को सभी को मिलकर सत-प्रतिशत धरातल पर उतारने की जरूरत है ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की समुचित व्यवस्था हो सके। साथ ही उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को चेताया कि अगर गरीबों के कार्यों में लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं उपायुक्त ने योजना से संबंधित टीम के अध्यक्ष और सचिव को कार्यादेश सौंपा और निर्देश दिया कि कार्य हर हाल में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि यह योजना सफल होती है तो क्षेत्र को भविष्य में और अधिक योजनाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे आदिम जनजातीय समुदाय को बड़ा लाभ मिलेगा।

बघौंता डैम के बारे में स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि इसकी खुदाई वर्ष 1965-66 के दौरान हुई थी, और इससे जाहर सराय समेत आसपास के गांवों के किसान खेतों की सिंचाई करते थे। डैम के पुनर्निर्माण से अब एक बार फिर किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

बताते चलें कि आकांक्षी प्रखंड घोषित होने के कारण मझिआंव के सभी 9 पंचायतों में कुल 34 योजनाओं को स्वीकृति मिली है। रामपुर पंचायत में इनमें से 9 योजनाएं दी गई हैं, जिनका कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। प्रत्येक योजना की प्राक्कलित राशि 3 लाख रुपये बताई गई है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सीओ सह बीडीओ प्रमोद कुमार, आकांक्षी ब्लॉक प्रभारी कुंदन कुमार मेहता, रामपुर पंचायत की मुखिया कुमारी छाया, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार पासवान, समिति सदस्य प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह, डैम निर्माण समिति अध्यक्ष अवधेश राम, सचिन भुवनेश्वर सिंह सहित कई गणमान्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    पहलगाम घटना पर झारखंड के एक महत्वपूर्ण मंत्री का बयान सुनिए और समझिए उनके ज्ञान के बारे में जानिए

    संत मरियम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मृत सैलानियों को दी श्रद्धांजलि, किया नमन..

    संत मरियम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मृत सैलानियों को दी श्रद्धांजलि, किया नमन..

    डीटीओ ने दिया मानवता का परिचय:सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

    मानसिक तनाव में आकर 17 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    मानसिक तनाव में आकर 17 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    भाजपा जिला कार्यालय गढ़वा में डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यक्रम, भाजपा नेताओं ने समाज के उत्थान के लिए पार्टी के योगदान को बताया अहम

    भाजपा जिला कार्यालय गढ़वा में डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यक्रम, भाजपा नेताओं ने समाज के उत्थान के लिए पार्टी के योगदान को बताया अहम

    एसी ने अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों को दी चेतावनी

    एसी ने अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों को दी चेतावनी
    error: Content is protected !!