Location: Manjhiaon
नपं के कार्य पलक पदाधिकारी के मनमानी रवैया से तंग- तबाह होकर व्यावसायिक संघ एवं टेंपो चालकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
यह मामला मंगलवार को उस समय देखने के लिए मिला जब कार्यपालक पदाधिकारी एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा बाजार में टेंपो चालकों से मनमानी तरीके से चलान काटने लगें ,जिसका जमकर विरोध व्यावसायिक संघ एवं टेंपो चालकों के द्वारा किया गया,जिसमें टेंपो चालक सूर्यानंद तिवारी उर्फ पिंकु तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत बने लगभग 14वषॅ के बावजूद भी यहां ना हीं बस स्टैंड,और नाही टेम्पु स्टैंड बनाया गया है, जिससे मजबुरन हम सभी टेम्पु सहित अन्य वाहनों को सड़क के किनारे लगाने पर मजबुर हैं।हम सभी टेंपू चालकों से मनमानी रवैया अपनाते हुए 200 से लेकर ₹1000 तक की चालान काटा जा रहा है ,चाहे टेम्पु चालक पेट्रोल पंप पर तेल ले रजहग हो या सड़क के किनारे लगाया गया हो या खेत में , उससे भी बा -जबरजस्ती चालान काट दिया जाता है।
जिसका हम सभी विरोध करते हुए उपायुक्त से कार्य पालक पदाधिकारी पर कारवाई की मांग करते हैं,अगर कारवाई नहीं होती है तो बाध्य होकर हम सभी उग्र आंदोलन करने पर मजबुर होंगें।साथ ही सभी व्यवसायिक , ठेला खेमचा वालों ने भी जमकर विरोध जताया, जिससे कार्यपालक पदाधिकारी को स्थल से जाना पड़ गया। जानकारी देते हुए व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी,नागेंद्र सिंह ,शंभु साव , देव कुमार गुप्ता सनी कुमार चौरसिया घनश्याम चौरसिया राजेंद्र सोनी आशीष कुमार साद खलीफा मुन्ना कुमार सोनी सूरज कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार का मनमानी रवैया से हम सभी व्यवसाय तंग- तबाह हो चुके हैं ,वे जब ,जहां चाहे तब किसी भी दुकानदार को कुछ ना कुछ नुकसा निकाल कर चालान काट देते हैं ,तथा नपं के द्वारा प्रतिदिन₹10 के हिसाब से सभी ठेले खेमचें वाले एवं बाजार समिति के सभी सब्जी दुकानदारों से पैसा की वसूली की जाती है, तथा दी गई रसीद पर किसी का हस्ताक्षर भी नहीं होता है और नाही जिसे दी गई रसिद उसका नाम भी अंकित नहीं होता है।वही बस स्टैंड नहीं रहते हुए भी सभी वाहनों से टैक्स की वसुली करने की शिकायत किया गया ।साथ ही टेंपो चालकों को चाहे वह पेट्रोल पंप पर डीजल ले रहा हो या रोड किनारे टेंपू खड़ी हो उससे बलपूर्वक 200 सौ रूपये ,300सौ रुपये,500सौ रुपये एवं एक हजार रुपए तक वसुली किया जाता है , जिससे टेंपो चालकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है , टेंपो चालकों ने यहां तक बताया कि वह हम सभी चालकों के साथ अमयाॅदित शब्दों का इस्तेमाल भी करते हैं, तथा हम लोगो को पिटाई भीकरते हैं ,तथा थाना में गाड़ी जप्त करने की भी धमकी दी जाती है।हम सभी टेम्पु चालक अत्यंत गरीब व्यक्ति हैं किसी तरह से दिनभर टेम्पु चलाकर 200-400 कमाई करते हैं, जिससे घर में बच्चों को 2 जून की रोटी मिल पाता है, परन्तु कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा मनमानी रोवैया से हम सभी तंग तबाह हो चुके हैं। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से इस पर अभिलंब कार्रवाई करते हुए इनसे निजात दिलाने की मांग की है, अन्यथा बाध्य होकर सभी उग्र आंदोलन करने पर उतारू होंगे।
इधर इस संबंध में उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी,इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।