
मझिआंव (गढ़वा): बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीका में सोमवार को शिक्षक रौंनीयार कुमार बबलू ने अपने 24वें जन्मदिन के अवसर पर स्कूल परिसर में आम का पौधा लगाया।
शिक्षक रौंनीयार कुमार बबलू ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन या अपने पुत्र-पुत्री के जन्मदिवस पर एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इससे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया जा सकता है और हमें शुद्ध वातावरण एवं स्वच्छ हवा मिल सकेगी।
उन्होंने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि यदि हर व्यक्ति इस परंपरा को अपनाए, तो भविष्य में हम सभी एक स्वस्थ और शुद्ध वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकेंगे।