Location: Manjhiaon
मझिआंव। झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा सत्र 2024-25 के तहत मझिआंव प्रखंड के आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए 600 साइकिल प्रदान की गई हैं। सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजूरी के लगभग 64 छात्रों को साइकिल वितरित की गई।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्रीकांत उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि साइकिल वितरण योजना का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनकी स्कूल तक पहुंच को सुगम बनाना है।
साइकिल मिलने पर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के हेडमास्टर समीमूद्दीन अंसारी और अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।
सरकार की इस पहल से छात्रों और अभिभावकों ने आभार व्यक्त किया और इसे शिक्षा के प्रति प्रेरणा बढ़ाने वाला कदम बताया।