
Location: Manjhiaon
मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्थित खजूरी शिव मंदिर परिसर में 24 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की जलयात्रा 24 फरवरी, सोमवार की सुबह 9:00 बजे निकाली जाएगी।
गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह एवं यज्ञ कमेटी अध्यक्ष गुड्डू विश्वकर्मा ने बताया कि जलयात्रा में शांतिकुंज हरिद्वार की केंद्रीय टोली के सदस्य, जिला समन्वयक विनोद पाठक, यज्ञ कमेटी के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस कलश यात्रा में महिला-पुरुष सहित सभी श्रद्धालु भाग लेकर आध्यात्मिक जीवन को सार्थक बनाएंगे।