Location: Manjhiaon
मझिआंव: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मझिआंव और बरडीहा प्रखंड में परंपरागत मेले का आयोजन किया गया। मझिआंव के बुढ़ी खाड़ हनुमान मंदिर में राधाकृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के नेतृत्व में पांच दिवसीय मेले की शुरुआत हुई।
पहले दिन का आयोजन
मेले का पहला दिन भक्तिमय माहौल से भरा रहा। राधाकृष्ण मंदिर से महावीरी झंडा गाजे-बाजे के साथ बुढ़ी खाड़ मंदिर लाया गया और पूजा-अर्चना के बाद स्थापित किया गया।
खरसोता राधाकृष्ण मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि 13 जनवरी की शाम अखंड कीर्तन और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। भक्तों की भारी भीड़ और धार्मिक कार्यक्रमों ने मेले को खास बना दिया।
आस्था और परंपरा का मेल
बुढ़ी खाड़ मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। मान्यता है कि यहां बजरंग बली सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। मंदिर परिसर में विशाल पीपल के चबूतरे पर भक्त ‘श्री सत्यनारायण भगवान की व्रत कथा’ सुनते दिखे।
मनोरंजन और बाजार की रौनक
मेले में बच्चों के लिए झूले, ट्रेन, जंपिंग जैसे खेलकूद के साधन और सजी-धजी दुकानें आकर्षण का केंद्र रहीं। रिश्तेदारों के मिलन का यह आयोजन भी खास अनुभव प्रदान करता है।
अन्य स्थानों पर भी मेले का आयोजन
बुढ़ी खाड़ के अलावा मझिआंव के शंखवार बाबा देवस्थल और टड़हे बाकी नदी के पास, साथ ही बरडीहा प्रखंड के सेमरी मारे गुरू मंदिर परिसर में भी दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।
मेला आयोजन में सराहनीय योगदान
मेले को सफल बनाने में पूजा कमेटी के अध्यक्ष विनोद यादव, सचिव अखिलेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. राजकिशोर प्रसाद और अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।