Location: कांडी
कांडी( प्रतिनिधि)-थाना क्षेत्र के पतरिया पंचायत अंतर्गत जतरो गांव में गुरुवार को दो पक्षों के विच मारपीट में एक युवक सरयू राम का पुत्र अखिलेश राम गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कई अन्य आंशिक रूप से घायल हो गए।पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए इंजुरी काटकर दे दी है।उक्त मामले को लेकर सरयू राम ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि परिखा रजवार मेरे रैयती जमीन पर घर बना रहे थे।मैंने मना करने गया और कहा कि दस दिनों तक आप मकान नही बनाइये मेरा कागज आ जाएगा तो सरकारी अमीन से मापी करने के बाद आप मकान बनाइएगा लेकिन वे लोग नही माने और मारपीट करने लगे।इस मारपीट में मेरा पुत्र सहित परिवार के कई लोग घायल हो गए हैं।पुलिस ने इंजुरी रिपोर्ट काटकर दे दी है कि पहले घायल का इलाज कराइए।सूचक सरयू राम ने सात लोगों पर मारपीट करने का आरोप अपने आवेदन के माध्यम से लगाया है।