भारत सरकार के आकांक्षी जिला के तहत प्रखंड स्तरीय संपूर्णता अभियान का हुआ शुभारंभ

Location: Garhwa

04 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चलाई जाएगी संपूर्णता अभियान

नीति आयोग के विभिन्न सूचकांकों को अगले तीन माह में शत प्रतिशत पूर्ण करने लक्ष्य

समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड को लेकर नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटरों पर समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में उपायुक्त ने नीति आयोग के 49 प्रमुख इंडिकेटर में मुख्य रूप से प्रमुख 06 सूचकांक यथा- गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल मिलना एवं पूरक पोषण प्राप्त होना, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करना, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच कराना, सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण, स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड्स मुहैय्या कराना एवं स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी सूचकांकों पर समीक्षा किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त एवं मंचासीन अन्य पदाधिकारियों तथा मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ की गई एवं सभी मंचासीन को पुष्पगुच्छ भेंट की गई।

उपरोक्त सूचकांकों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में विशेष कार्य करने को लेकर बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उक्त क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित सिविल सर्जन डॉ० अशोक कुमार से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने गर्भवती महिलाओं का ANC रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, सेक्स रेश्यो, मालन्यूट्रिशन, एमटीसी सेंटर का संचालन समेत अन्य क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विशेष फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। यह अभियान 04 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक चलाया जाएगा, जिसमें उपरोक्त मुख्य 06 सूचकांकों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही गई। उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि वह नियमित रूप से अपने स्तर से इन सूचकांकों की पूर्णता हेतु मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे, जिससे गढ़वा जिला इस क्षेत्र में पीछे नहीं रह सके एवं ससमय कार्यों को पूर्ण किया जा सके। नीति आयोग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं शिक्षा इन तीन इंडिकेटर में लगभग शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है। शेष तीन इंडिकेटर में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है, जिसे अगले 03 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। लक्ष्य प्राप्ति हेतु सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को डोर टू डोर जाकर गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। जहां एएनएम या स्वास्थ्य सहीया उपलब्ध नहीं है, वैसे जगह पर विशेष कैंप लगाकर बच्चों के टीकाकरण संबंधी सूचकांकों को पूर्ण करने की ओर कार्य किए जाएंगे। मौके पर उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा द्वारा बताया गया की एएनसी की रजिस्ट्रेशन के लिए सेविका सहायिका को पूरक पोषाहार गर्भवती महिलाओं को देने एवं इसके उपयोगिता और लाभ के बारे में व्यापक जनजागरूकता फैलाते हुए बताने का कार्य किया जाएगा। जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार द्वारा बताया गया कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में पेयजल, विद्युतीकरण, शौचालय, सुचारू रूप से पठन-पाठन जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित कराया गया है। बच्चों की उपस्थिति, बच्चों के बीच टेक्स्टबुक एवं साईकिल का वितरण सुनिश्चित कराने समेत अन्य जरूरी इंडिकेटर पर कार्य करने की बात कही। बच्चों के लिए साइकिल वितरण एवं टेक्सबुक का वितरण अगले 2 से 3 सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से कर दिए जाने की बात कही गई। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उप परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह को सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण, माइक्रो इरिगेशन, डीप इरीगेशन, फसल बीमा समेत अन्य क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए अगले तीन माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

गढ़वा जिले के आकांक्षी प्रखंड मंझिआंव में भी नीति आयोग के तहत ब्लॉक संपूर्णता अभियान का शुभारंभ विधिवत रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मंचासीन पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर की गई। तत्पश्चात प्रखण्ड अंतर्गत संचालित विभिन्न इंडिकेटर अंतर्गत कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा की गई। उक्त प्रखंड में भी ANC रजिस्ट्रेशन, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, लो बर्थ वेट बेबी, डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन, टीकाकरण, पोषाहार आदि समेत अन्य विषयों पर जोर देते हुए लो परफॉर्मिंग इंडिकेटर पर फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया गया, जिससे नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में सुधार किया जा सके। उक्त कार्य में सभी फेलो को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक एवं जिला संपूर्णता अभियान के सभी इंडिकेटर को संतृप्त करने के लिए उपस्थित सभी लोगों के बीच शपथ ग्रहण भी कराया गया, जिसमें सभी संबंधितों द्वारा अपना-अपना योगदान सुनिश्चित करते हुए ब्लॉक एवं जिला को स्वस्थ, समर्थ और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही गई।

उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, विधायक प्रतिनिधि, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, नीति आयोग के पदाधिकारी, JSLPS के DPM सुशील दास, स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारीगण, आकांक्षी जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी/कर्मचारी व अन्य संबंधित उपस्थि

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Pavan Kumar

Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

–Advertise Here–

News You may have Missed

गढ़वा के मतदाताओं ने दिया संदेश: पैसे और हाई-फाई राजनीति नहीं, संघर्ष और सेवा को महत्व

गढ़वा के मतदाताओं ने दिया संदेश: पैसे और हाई-फाई राजनीति नहीं, संघर्ष और सेवा को महत्व

हाथियों के हमले में युवक की मौत, जिले में मरने वालों की संख्या पहुंची सात

हाथियों के हमले में युवक की मौत, जिले में मरने वालों की संख्या पहुंची सात

भाजपा की सबसे बड़ी हार, आजसू ने डुबाई लुटिया, जयराम ने बिगाड़ा खेल, ईसाई-मुस्लिम गठजोड़ रहा कारगर

भाजपा की सबसे बड़ी हार, आजसू ने डुबाई लुटिया, जयराम ने बिगाड़ा खेल, ईसाई-मुस्लिम गठजोड़ रहा कारगर

मंईयां सम्मान सहित मुफ्त की योजनाओं ने हेमंत सोरेन सरकार की कराई शानदार वापसी, इंडिया की आंधी में उड़ गया एनडीए

मंईयां सम्मान सहित मुफ्त की योजनाओं ने हेमंत सोरेन सरकार की कराई शानदार वापसी, इंडिया की आंधी में उड़ गया एनडीए

विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी हार

विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी हार

गढ़वा में भ्रष्टाचार और माफियागिरी पर कसेगा शिकंजा: सत्येंद्र नाथ तिवारी

गढ़वा में भ्रष्टाचार और माफियागिरी पर कसेगा शिकंजा: सत्येंद्र नाथ तिवारी