
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर
शनिवार को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रभारी डॉ. दिनेश सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक केंद्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों पर एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) और सहिया टीकाकरण का कार्य करते हुए मिलीं, लेकिन कई कर्मी निर्धारित यूनिफॉर्म में उपस्थित नहीं पाए गए।
डॉ. सिंह ने कर्मियों को ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य है। ड्रेस में नहीं आने से न केवल अनुशासनहीनता की छवि बनती है, बल्कि इससे आम जनता में स्वास्थ्य विभाग की प्रतिष्ठा भी प्रभावित होती है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में सभी कर्मी निर्धारित ड्रेस में ही ड्यूटी पर आएं, अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंह ने टीकाकरण कार्य की प्रगति, टीकों की उपलब्धता, तथा बच्चों और गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया। कुछ स्थानों पर रिकॉर्ड संधारण में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने संबंधित कर्मियों को सुधार के निर्देश दिए।
सीएचसी प्रभारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ तभी सही ढंग से आमजन तक पहुँच सकता है जब पूरी टीम जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ कार्य करे। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से समय पर केंद्र पर पहुँचने और गुणवत्तापूर्ण सेवा देने की अपील की।