Location: Garhwa
गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में पंकज चौबे की बसपा में इंट्री के बाद राजनीतिक हलके में नई चर्चा की शुरुआत हो गई है ।क्योंकि 2019 के चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से दूसरे नंबर पर बसपा के उम्मीदवार ही था, ऐसे में पंकज चौबे कि इस विधानसभा चुनाव की राजनीति में सीधे एंट्री वह भी बसपा के झंडा तले थोड़ी हलचल बढ़ा दी है।
जहां तक पंकज चौबे का प्रश्न है पंकज चौबे का परिवार भवनाथपुर क्षेत्र के लिए बिल्कुल नया नहीं है। क्योंकि विगत जिला परिषद के चुनाव में पंकज चौबे की मां कलावती देवी भवनाथपुर से जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ी थीं तथा बहुत मामूली अंतर से चुनाव रजनी शर्मा से हारी थी। सामाजिक कार्य में भी इस परिवार की पहचान रही है। क्योंकि समय-समय पर धोती साड़ी बांटने जैसे कई सामाजिक कार्य पंकज चौबे तथा उनके परिवार के द्वारा पिछले दिनों किया गया है। जिससे क्षेत्र में पहचान का मोहताज नहीं है। ऐसे में पंकज चौबे की भवनाथपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में इंट्री और इंट्री के साथ ही बसपा की सदस्यता ग्रहण करना ,इस बात का साफ संकेत है कि वे बसपा के सिंबल पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। वैसे भी उन्होंने बसपा की सदस्यता ग्रहण करने से पहले ही विधिवत पत्रकार वार्ता कर विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर किय हैं। ऐसे में भवनाथपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में फिर बसपा पंकज चौबे को उम्मीदवार बनाकर ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी ही इसकी प्रबल संभावना है।
जहां तक भवनाथपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में आने वाले चुनाव में उम्मीदवारों का प्रश्न है ,इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही का राजनीतिक रसूख जिस तरह से भाजपा में बढ़ गया है, ऐसे में उनका टिकट भवनाथपुर से काटना भाजपा के लिए संभव नहीं प्रतीत होता है। यह बात दिगर है कि गढ़वा जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रघुराज पांडेय ,विजय केसरी ,कन्हैया चौबे जैसे कई दावेदार हैं, जो भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ने की मंशा रखते हैं।
इसके अतिरिक्त भी कई मौसमी नेता इस विधानसभा चुनाव क्षेत्र में है ,जो मौसम आते ही चुनाव लड़ने की मंशा पाले कुछ दिन के लिए सक्रिय हो जाते हैं, जिसमें विगत चुनाव में कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़े केपी यादव कांग्रेस के बड़े नेता मानस सिंन्हा जैसे नेताओं का नाम शामिल है। परंतु कांग्रेस के सिंबल पर इस बार झामुमो के उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव की दावेदारी मजबूत समझी जा रही है। ऐसे में भवनाथपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में वही दो पुराने प्रतिद्वंद्वी अनंत प्रताप देव तथा भानु प्रताप शाही के बीच ही घमासान होगा अथवा पंकज चौबे जैसे तीसरे उम्मीदवार की इंट्री से भवनाथपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की राजनीति बदलेगी इसे लेकर अभी से अटकलबाजी की दौर शुरू हो चुकी है।