
भवनाथपुर (गढ़वा) – श्री बंशीधर नगर मुख्य पथ स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप बीती रात एक युवक का रक्तरंजित शव उसके ही ऑटो में पाया गया। मृतक की पहचान बुका निवासी रामलाल पासवान के 30 वर्षीय पुत्र सतेंद्र पासवान उर्फ लाला राम के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना पुलिस के एसआई दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और शव को ऑटो समेत भवनाथपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉ. रंजन दास ने सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार सुबह घटना की खबर आग की तरह फैल गई, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पहुंच गए। ग्रामीणों ने सतेंद्र की हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही है।
मृतक के ऑटो के बाएं हिस्से में किसी अज्ञात वाहन से टक्कर का निशान पाया गया है, जबकि सतेंद्र के माथे पर गंभीर चोट थी, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उस पर किसी लोहे के धारदार हथियार से वार किया गया हो।
थाना प्रभारी रजनी रंजन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिजनों ने बताया कि सोमवार को सतेंद्र सुबह 10 बजे पनियाही स्थित एक ऑटो चालक के घर गया था। वहां से वह लोहे की चारपाई लेकर रात में ऑटो से लौट रहा था। इसी दौरान एचपी पेट्रोल पंप के पास यह घटना घटी। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ऑटो को जब्त कर शव को अस्पताल भेजा।