Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को हुई घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों को परिजनों द्वारा भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया था, जिसंका इलाज कै दौरान मौत हो गई है।
पहली घटना रोहनिया गांव की है, जहां 18 वर्षीय युवती ऊषा कुमारी (पिता सुरेंद्र सिंह) ने पारिवारिक विवाद के कारण घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने समय रहते उसे देख लिया और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं दूसरी घटना भवनाथपुर स्थित सेल के ऑक्शन प्लांट कटिंग स्थल की है। वहां कार्यरत मजदूर धीरज कुमार (पिता राम प्रताप साहनी, निवासी समस्तीपुर, बिहार) ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। संवेदक के द्वारा उसे तत्काल भवनाथपुर सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर किया गया। उसके माथे और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई थीं।
गढ़वा में इलाज के दौरान घायल मजदूर धीरज कुमार की मौत हो गई।