
भवनाथपुर (गढ़वा)। बुधवार को भवनाथपुर क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पहली घटना टाउनशिप मुख्य पथ पर रेलवे साइडिंग पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां बाइक और साइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अर्सली उत्तरी लामाटोला निवासी सुरेंद्र बियार (पिता- सीता बियार) और झुमरी टोला निवासी उपेंद्र प्रजापति के रूप में हुई है। बताया गया कि उपेंद्र प्रजापति साइकिल से भवनाथपुर से अपने गांव झुमरी जा रहे थे, जबकि सुरेंद्र बियार बाइक से पेट्रोल लेने रेलवे साइडिंग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों आमने-सामने से टकरा गए।
दूसरी घटना भवनाथपुर मुख्य पथ पर ब्लॉक गेट के पास हुई, जहां स्कूटी और बस की टक्कर में लमारी कला डंडई के आनंद कुमार, उनकी सरहज श्रद्धा देवी (पति- संजय साह), और मजूराही टोला की एक महिला घायल हो गईं।
तीसरी और सबसे बड़ी दुर्घटना केतार थाना क्षेत्र के आमवा डीह में हुई, जहां एक अनियंत्रित बाराती बुलेरो और ऑटो के टकराव में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में शकुंति देवी (पति- सोनू), रामदेव सिंह, सुनील कुमार यादव (पिता- नागेंद्र यादव), चांदनी कुमारी (पिता- रमेश राम), रंजीत कुमार (पिता- कमलेश कुमार), संगीता देवी (पति- सोनू) सहित अन्य लोग शामिल हैं। सभी लोग केतार से प्रति की ओर जा रहे थे, तभी अमावा डीह के पास हादसा हुआ।
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. अभिनीत विश्वास और डॉ. इंद्र किशोर विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार किया। तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही भवनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। साथ ही जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अरुण रावत, मनोज यादव, गोपाल यादव, कसमुदीन अंसारी और दीपक चंद्रवंशी समेत अन्य लोगों ने घायलों के इलाज में सहयोग किया।