


गढ़वा थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां खेलते समय चार मासूम बच्चे डोभा में डूब गए। मृतकों की पहचान लक्की कुमार (8), अक्षय कुमार (12), नारायण चंद्रवंशी (16) और हरिओम चंद्रवंशी (13) के रूप में हुई है।
शव को निकाला गया, पर जान न बच सकी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चे खेलने के बाद पास के डोभा में नहाने गए थे। गहरे पानी में फंसने से चारों डूब गए। ग्रामीणों ने बच्चों के शव तत्काल बाहर निकाले और सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन ने जताया दुख
घटना की जानकारी मिलते ही SDO संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।