
Location: पलामू
मेदिनीनगर। रविवार दोपहर मेदिनीनगर शहर थाना परिसर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर हनुमान मंदिर के पास खड़ी लाखों रुपये की कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।
घटना के पास ही पुलिस क्वार्टर, महिला थाना और टीओपी-1 स्थित है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।
पुलिसकर्मियों के मुताबिक, सबसे पहले थाना परिसर की झाड़ियों में आग लगी, जो धीरे-धीरे मालखाना में खड़े जब्त वाहनों तक फैल गई। इससे कई बाइक और चारपहिया वाहन जल गए।
थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग लगने के बाद पुलिस के जवानों ने भी तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका और फायर ब्रिगेड के आने तक काबू पाने की कोशिश करते रहे।
फिलहाल आग पूरी तरह बुझाने की कोशिश जारी है और जली हुई गाड़ियों की संख्या का आकलन किया जा रहा है।