
Location: Garhwa
गढ़वा: चिनियां प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पंचायत के बीडीसी और अन्य ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पीएन मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत से मनरेगा योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। पंचायत में करीब डेढ़ सौ योजनाओं का वर्क कोड जनरेट कर मनमाने तरीके से डीपीआर तैयार किया गया, जिसका वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और ग्रामीणों ने विरोध किया। 4 फरवरी को बीडीओ को आवेदन देकर इसकी शिकायत की गई, जिसके बाद बीडीओ ने सभी वर्क कोड को डिलीट कराया।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि मनरेगा बीपीओ रौशन कुमार पर कुछ बिचौलियों द्वारा गलत और निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की।
विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि बरवाडीह पंचायत में मनरेगा योजनाओं में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है। बिना काम किए राशि की निकासी की गई है, जिसकी विस्तृत जांच होने पर लाखों रुपये के घोटाले का खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के रहते क्षेत्र में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।
डीडीसी को ज्ञापन सौंपने वालों में बीडीसी पूर्णिमा देवी, विकास कुमार यादव, विनीत यादव, प्रमोद यादव, अरुण यादव, संगीता देवी, राकेश यादव, सहित कई ग्रामीण शामिल थे।