Location: Manjhiaon
मझिआंव, प्रतिनिधि: बरडीहा प्रखंड में अब भी लगभग 11 हजार जनवितरण प्रणाली (PDS) के लाभुकों का ई-केवाईसी पूरा नहीं हो पाया है। इसे लेकर बीडीओ सह मार्केटिंग ऑफिसर राकेश सहाय ने मंगलवार को सभी डीलरों और मुखियाओं के साथ बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि यदि 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी पूरा नहीं हुआ तो संबंधित लाभुकों को राशन से वंचित होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी डीलर और मुखिया की होगी।
बीडीओ ने कहा कि डीलरों द्वारा इस मामले में घोर लापरवाही बरती जा रही है, जो आपराधिक श्रेणी में आती है। उन्होंने सभी पंचायतों के मुखियाओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने पंचायतों में राशन लाभुकों का हर हाल में ई-केवाईसी सुनिश्चित कराएं।
श्री सहाय ने स्पष्ट किया कि ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है, इसके बाद कोई भी लाभुक केवाईसी नहीं करवा सकेगा और उन्हें राशन नहीं मिल पाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों का अब तक डीलरों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराया गया है, उनका काम प्राथमिकता से पूरा कराया जाए।
बीडीओ ने चेतावनी दी कि यदि समय पर कार्य नहीं हुआ तो संबंधित डीलरों के साथ-साथ पंचायत मुखिया पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि सभी पंचायत सचिव बुधवार को अपने-अपने मुखियाओं और डीलरों के साथ पंचायत भवन में बैठक करें, चाहे इसमें देरी क्यों न हो। बैठक की तस्वीरें संबंधित ग्रुप में भेजने का निर्देश भी दिया गया है।