Location: Meral
पराडाईज पब्लिक स्कूल में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी
मेराल पराडाईज पब्लिक स्कूल में लखेया रोड में शनिवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावक उपस्थित होकर अपने बच्चों के प्रगति के बारे में जानकारी हासिल किया। साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षण अनुशासनिक व्यवस्था एवं संसाधनों पर चर्चा किया गया।
विद्यालय के निदेशक इंजीनियर इमाम ने कहा कि आज के दौर में बच्चों के प्रगति में आदर्श जीवन की अत्यंत आवश्यकता है जिसके लिए स्कूल में प्रति माह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अभिभावक शिक्षकों के तालमेल से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए बेहतर बनाया जा सकेगा तथा बच्चों के दिनचर्या का समुचित पालन करना उतना ही जरूरी है जितना विद्यालय जाना, बच्चों के लिए माता-पिता शिक्षक एवं समाज मार्गदर्शन होते हैं। इस अवसर पर शिक्षक दीनानाथ चौधरी के के ठाकुर सरफराज अंसारी मधु तिवारी अहमद अंसारी प्रतिमा भारती हाजरा खातून प्रिया कुमारी चंचल कुमारी के अलावा अभिभावक हीरा प्रसाद यादव जुमराती अंसारी तैयब अंसारी महेंद्र राम सत्येंद्र चौधरी बसंत प्रजापति जूही देवी प्रमिला देवी सितारुद्दीन अंसारी सहित अनेकों की संख्या में अभिभावक महिला पुरुष उपस्थित थे।