
Location: पलामू
मेदिनीनगर।फेयरमाईन्स कार्बन्स, प्राइवेट लिमिटेड, पड़वा के द्वारा बुधवार को पलामू पुलिस को 20 ब्रेथ एनलाईजर मशीन उपलब्ध कराया गया।पुलिस को ब्रेथ एनलाईजर मशीन के मदद से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं ट्रैफिक नियमों को पालन करने में सहायता मिलेगी। शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनायें होती है। वैसे चालक जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं उनका सुगमता पूर्वक जाँच किया जा सकेगा। उपलब्ध कराये गए ब्रेथ एनलाईजर मशीन पलामू जिला के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात ट्रैफिक के पुलिस अधिकारियों को दिया जाना है।कार्बन्स, प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ब्रेथ एनलाईजर मशीन मिलने पर डीएसपी मणि भूषण प्रसाद ने प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को धन्यवाद दिया।