
Location: Bhavnathpur
बिशुनपुरा: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य विकास योजनाओं को लेकर जिला परिषद सदस्य शंभु राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में अंचलाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रखंड सभागार में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के प्रमुख बिंदु:
- पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अभी तक राशि न मिलने एवं कई किसानों को “अयोग्य” घोषित किए जाने के मामलों पर चर्चा हुई।
- फर्जी निबंधन के कारण जिले के बाहर के किसानों की जांच लंबित होने से स्थानीय किसानों की राशि रुकी हुई है।
- सरकार के निर्देशानुसार जांच जारी है, और जल्द ही योग्य किसानों को सम्मान निधि की राशि भेजी जाएगी।
बिचौलियों की अफवाहों का खंडन:
जिप सदस्य शंभु राम चंद्रवंशी ने स्पष्ट किया कि कुछ बिचौलिए गलत जानकारी फैला रहे हैं कि किसानों के नाम कटवा दिए गए हैं, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जांच पूरी होते ही पात्र किसानों को भुगतान मिलेगा।
सत्यापन के लिए कमेटी का गठन:
अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अंचल स्तर से किसी भी लाभुक का पेमेंट स्टॉप नहीं किया गया है। किसानों के सत्यापन के लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो ग्राम और पंचायत स्तर पर जाकर योग्य लाभुकों की जांच करेगी, इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी।
अन्य योजनाओं पर चर्चा:
बैठक में अबुआ आवास, पेंशन, मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में सभी अंचल एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।