Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि) : प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत कार्यालय के सभागार में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया सोनी देवी ने की।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा
ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर सूची से हटाने पर चर्चा की गई, ताकि प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन हो सके। पंचायत मुखिया सोनी देवी ने जानकारी दी कि जॉब कार्ड में त्रुटि के आधार पर 25 लोगों को अयोग्य घोषित किया गया है।
भौतिक सत्यापन तीन दिनों में
पंचायत सेवक मुकेश कुमार ने बताया कि पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 101 लोगों के नाम सूची में दर्ज हैं, जिनमें से 75 लोगों के आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष 25 लोगों का भौतिक सत्यापन तीन-चार दिनों के भीतर किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति
बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, बीडीसी प्रतिनिधि लव कुश कुमार रवि, वार्ड सदस्य उमेश साह, इसराइल अंसारी, पंचायत स्वयंसेवक ऋषि कुमार पांडेय, रोजगार सेवक और बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे।